The Nudge Foundation, Asha Kiran Yojana, Coronavirus | Asha Kiran Yojana, Uttar Pradesh News: द/नज सेंटर फॉर रूरल डेवलपमेंट ने घोषणा की है कि वह अपनी आशा किरण योजना के तहत अगले 3-5 वर्षों में 200 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगी. दरअसल, यह योजना कोविड से प्रभावित 5 लाख परिवारों को जरूरत की सामग्री व उनके आजीविका संबंधी समस्याओं पर ध्यान देगा.