आजादी के जश्न के दौरान कश्मीर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने साबित कर दिया है कि आतंकवादी का कोई मजहब नहीं होता। और, देशभक्त का एक ही मजहब होता है.. तिरंगा। जो बुरहान वानी कभी आतंकवाद का पोस्टर बॉय बन गया था, आज उसी के पिता मुजफ्फर अहमद वानी ने स्कूल में तिरंगा फहराया, राष्ट्रगान गाया। आतंकी संगठन हिज्बुल के कमांडर बुरहान वानी को 8 जुलाई 2016 को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था। | Burhan Wani, Burhan W