लोहरदगा का मन्हो-बाघा सड़क का हाल बेहाल, निर्माण कार्य में लगने वाली सामाग्री संवेदक द्वारा नहीं लगायी गयी, जिससे सड़क खराब हो गयी. | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मन्हो से बाघा तक सड़क निर्माण तक का कार्य 2010 में शुरू किया गया था. सड़क की लंबाई लगभग साढे छह किमी है. 2010 में निर्माण कार्य अशोक सिंह को निविदा के माध्यम से दिया गया था. निर्माण कार्य संवेदक द्वारा घटिया तरीके से कराया