Samsung जल्द ही अपने Galaxy A सीरीज में एक और स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। इस सीरीज के Galaxy A22 स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले रिवील हुई है। कंपनी ने इसकी कीमत ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए रिवील की है। बता दें कि यह फोन यूरोपीय बाजार में 4G और 5G वेरिएंट्स में आता है।