दुनिया
पाकिस्तान में क्यों बढ़ रहा है तालिबान के लिए समर्थन
इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान के ननगरहर सूबे में पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल रशीद की मौत हो गई थी. पेशावर के पास, 22 साल के रशीद के जनाजे में सैकड़ों लोग शामिल हुए और वहां तालिबान के समर्थन में नारे भी लगे.
रैलियों में अफगानी घुसपैठियों के प्रति समर्थन जतलाने के लिए तालिबानी झंडे लहराते और इस्लामी नारे लगाते पाकिस्तान�