Salary of CEOs: कोरोना काल में भी कंपनियों को आगे की ओर ले जाने वाले उनके कैप्टन को कंपनियों को मोटी सैलरी देकर खुश किया है। वित्त वर्ष 2021 में भारत की बहुत सारी कंपनियों ने अपने सीईओ को करीब 13 फीसदी का औसत इक्रिमेंट दिया है। इससे पहले वित्त वर्ष 2020 में कंपनियों ने सिर्फ 3 फीसदी का औसत इनक्रिमेंट दिया था, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से कंपनियों का बिजनस काफी अधिक प्रभावित हुआ था। बहुत सी कंपनियों ने त�