fake bed degree holder teacher dismissed in barabanki
UP में बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त, वेतन वसूलने के भी जारी किये गए आदेश
Raghavendra Shukla | Lipi | Updated: 27 Jun 2021, 12:34:00 PM
Subscribe
बाराबंकी में बीएड की फ़र्जी डिग्री पाए जाने पर स्कूल में तैनात शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है। एसीएफ की जांच लिस्ट में शिक्षिका का 498 नम्बर पर नाम दर्ज था। जांच के बाद बीएसए ने बर्खास्त शिक्षिका के वेतन रिकवरी के आदेश जारी किए हैं।
�