अपराह्न लगभग 3.30 बजे राउरकेला से सिमडेगा की ओर तेज रफ्तार जा रही आइ-10 कार जेएच 01डीए 5806 ने पति पत्नी को चपेट में लेते हुए एक पेड़ से टकरा गयी. कार की चपेट में आने से अमासी देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि ललित नायक की रेफरल अस्पताल ठेठइटांगर में मौत हो गयी. | ठेठईटांगर : ठेठईटांगर थाना क्षेत्र केरया चमन चौक के निकट सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ पर कार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो ग