आपने बांग्लादेश से हर साल आने वाली तस्वीरें देखी हैं? जिनमें ट्रेन के भीतर खचाखच भीड़ होती है और लोग डिब्बों से लटके रहते हैं, छतों पर बैठे रहते हैं। कुछ वैसा ही नजारा इन दिनों काबुल एयरपोर्ट पर दिख रहा है। माहौल और मौका, दोनों बांग्लादेश की स्थितियों से कहीं ज्यादा भयावह हैं। तालिबान का कब्जा लगभग पूरे देश पर हो चुका है। बचने के लिए एयरपोर्ट ही एक आसरा है। नतीजा, हर कोई एयरपोर