सबा इब्राहिम के पति खालिद नियाज का आज जन्मदिन है. उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए उनकी बेगम जान ने कोई कसर नहीं छोड़ी और आधी रात को जबरदस्त सरप्राइज प्लान किया. कपल ने एक साथ मिलकर केक काटा और फैंस संग वीडियो शेयर किया. | फेमस यूट्यबर सबा इब्राहिम के पति खालिद नियाज का आज जन्मदिन है. ऐसे में उनकी पत्नी ने उनके लिए खास सरप्राइज प्लान किया. सबा ने अकेले बाजार जाकर सारे गिफ्ट अरेंज किए और आ�