शहरों में अंतिम संस्कार के लिए लगी कतारों के बीच गांवों के हालात भी अब बेहद खराब हो चुके हैं। ग्राउंड रियलिटी जानने के लिए हम उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के 13 गांवों में पहुंचे। हर गांव में 1 से 7 हजार तक की आबादी है। इन सभी गांवों में पिछले एक-डेढ़ महीने से मौतें अचानक बढ़ गई हैं। मरने वाले सभी खांसी-बुखार से पीड़ित थे। क्या इन्हें कोरोना था? टेस्ट ही नहीं हुए तो कैसे पता चले। | dainikbhaskar