देबराज चौधरी
6 जुलाई 2021, जोर्जिन्हो ने एक लंबी सांस खींची और गालों को बड़ा करते हुए सांस छोड़ी। ऐसा लगा मानो वह योग की क्लास में खड़े हों ना कि यूरोपियन चैंपियनशिप सेमी-फाइनल में आखिरी स्पॉट किक (पेनल्टी किक) लेने के लिए। वह पल उनके करियर का सबसे बड़ा पल था। जोर्जिन्हो ने खुद को एकाग्र किया, दिल की धड़कनों पर काबू पाया और एक ऐसे काम को आसान बना दिया, जिसे प्रेशर बहुत मुश्किल बना देता है�