comparemela.com


You Can Earn More Profit By Investing Money In These 7 Schemes Including PPF And Kisan Vikas Patra Of The Post Office, Know Here In How Much Time You Will Have Double The Money
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम:PPF और किसान विकास पत्र सहित इन 7 स्कीमों में पैसा लगाकर कमा सकते हैं ज्यादा फायदा, यहां जानें कितने समय में आपका पैसा होगा डबल
नई दिल्ली11 घंटे पहले
कॉपी लिंक
सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में यहां निवेश करके आप फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं। इन स्कीम्स में आप अपना पैसा लगाकर FD के मुकाबले जल्दी डबल कर सकते हैं। रूल ऑफ 72 के जरिए आप ये आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके निवेश का दोगुना होने में कितना समय लगेगा।
एक्सपर्ट्स रूल ऑफ 72 को सबसे सटीक रूल मानते हैं, जिससे यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपने बैंक के एक खास स्कीम का चयन किया है, जहां आपको सालाना फीसदी ब्याज मिल रहा है तो ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा। यानी 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे। हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी 7 स्कीमों के बारे में बता रहे हैं जहां निवेश करने पर आपको बेहतर ब्याज मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना
इसके तहत अकाउंट किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल की उम्र से पहले ही खोला जा सकता है।
आप केवल 250 रुपए में ये खाता खुलवा सकते हैं। इसमें सालाना 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं।
इस योजना में निवेश करने पर 80सी के तहत टैक्स छूट का भी फायदा उठा सकते हैं।
कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल : इसमें 7.6% ब्याज मिल रहा है ऐसे में रूल ऑफ 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में 9 साल 6 महीने का समय लगेगा।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
इस योजना में सालाना 7.4% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
यदि ब्याज राशि सालाना 10000 रुपए से अधिक है, तो स्रोत पर कर कटौती यानी टीडीएस काटी जाती है।
इस योजना के तहत निवेश करने पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स लाभ प्राप्त होता है।
60 साल या उससे अधिक आयु के बाद अकाउंट खोला जा सकता है।
VRS लेने वाला व्यक्ति जिसकी उम्र 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है।
इस स्कीम के तहत 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है। मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल : इसमें 7.4% ब्याज मिल रहा है ऐसे में रूल ऑफ 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में 9 साल 8 महीने का समय लगेगा।
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) खातों में जमा राशि पर 7.1% ब्याज मिल रहा है।
जमा पर ब्याज का कैलकुलेशन सालाना आधार पर किया जाता है, जिसका अर्थ है कि इसे हर साल मूलधन में जोड़ा जाता है।
PPF इनकम टैक्स की EEE कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इसका मतलब यह है कि रिटर्न, मेच्योरिटी राशि और ब्याज से इनकम पर आयकर छूट मिलती है।
यह अकाउंट 15 साल के लिए खोल सकते हैं, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
PPF में मिनिमम 500 रुपए से अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल : इसमें 7.1% ब्याज मिल रहा है ऐसे में रूल ऑफ 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में 10 साल 2 महीने का समय लगेगा।
किसान विकास पत्र (KVP)
किसान विकास पत्र (KVP) बचत स्कीम में फिलहाल 6.9% ब्याज मिल रहा है।
KVP में निवेश करने की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है, हालांकि आपका न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए।
इसमें निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है।
अगर आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2.5 साल का इंतजार करना होगा। इसमें ढाई साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है।
कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल : इसमें 6.9% ब्याज मिल रहा है ऐसे में रूल ऑफ 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में 10 साल 5 महीने का समय लगेगा।
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश पर सालाना आधार पर 6.8% की ब्याज मिल रहा है।
इसमें ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि पूरी होने पर ही दी जाती है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट मिलती है।
NSC अकाउंट खुलवाने के लिए आपको न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना होगा।
इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड रहता है।
कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल : इसमें 6.8% ब्याज मिल रहा है ऐसे में रूल ऑफ 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में 10 साल 7 महीने का समय लगेगा।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना
यह एक तरह की फिक्स डिपॉजिट (FD) है। इसमें एक तय अवधि के लिए एकमुश्त पैसा निवेश करके आप निश्चित रिटर्न और ब्याज भुगतान का फायदा ले सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए 5.5 से 6.7% तक ब्याज दर की पेशकश करता है।
5 साल की सावधि जमा के तहत निवेश करने पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं।
कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल : इसमें 6.7% ब्याज मिल रहा है ऐसे में रूल ऑफ 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में 10 साल 9 महीने का समय लगेगा।
मंथली इनकम स्कीम
ये एक तरह की पेंशन स्कीम है, इसमें आप इस मुश्त पैसा जमा करके अपने लिए मंथली इनकम की व्यवस्था कर सकते हैं।
इसकी खास बात यह है कि स्कीम पूरा होने के बाद आपको अपने पूरे पैसे भी वापस मिल जाएंगे।
इस स्कीम के तहत अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं।
अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।
मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। स्कीम को हर 5 साल बाद उसी खाते के जरिए जब तक चाह आगे बढ़ा सकते हैं।
कितने समय में पैसा हो जाएगा डबल : इसमें 6.6% ब्याज मिल रहा है ऐसे में रूल ऑफ 72 के अनुसार अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसे को डबल होने में 10 साल 11 महीने का समय लगेगा।
खबरें और भी हैं...

Related Keywords

,Office Or Bank ,Office National ,Office Time ,Certificate Post Office National ,Office Savings ,Post Office Savings ,Post Office ,Post Office Or Bank ,Senior Citizen ,Post Office National ,Post Office Time ,Monthly Income ,Her Monthly Income ,அலுவலகம் அல்லது வங்கி ,அலுவலகம் தேசிய ,அலுவலகம் நேரம் ,அலுவலகம் சேமிப்பு ,போஸ்ட் அலுவலகம் சேமிப்பு ,போஸ்ட் அலுவலகம் ,மூத்தவர் குடிமகன் ,போஸ்ட் அலுவலகம் நேரம் ,மாதாந்திர வருமானம் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.