comparemela.com


Yami Gautam To Start The First Shooting Schedule Of 'Lost' From Today In Kolkata
शूट स्टार्ट:डायरेक्‍टर अनिरूद्ध की 'लॉस्‍ट' का पहला शूटिंग शेड्यूल कोलाकाता में आज से शुरू करेंगी यामी गौतम, खोजी पत्रकार के किरदार में आएंगी नजर
मुंबई15 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण
कॉपी लिंक
मुंबई, हैदराबाद और हिमाचल के बाद कई हिंदी फिल्‍मों की शूटिंग कोलकाता में भी हो रही हैं। पांच जुलाई से कोलकाता में काजल अग्रवाल, मेघना मलिक, टीनू आनंद आदि वहां 'उमा' फिल्‍म की शूटिंग कर रहें हैं। अब आज यानी रविवार से यामी गौतम वहां 'लॉस्‍ट' का पहला शेड्यूल शुरू करेंगी। फिल्‍म में पंकज कपूर और राहुल खन्‍ना भी मुख्‍य भूमिका में हैं। इसे पिंक फेम अनिरूद्ध रॉय चौधरी डायरेक्‍ट कर रहे हैं। फिल्‍म से जुड़े सूत्रों ने दैनिक भास्‍कर से खास जानकारी शेयर की हैं।
फिल्म में खोजी पत्रकार के किरदार में आएंगी नजर यामी
सूत्रों के मुताबिक, " 'लॉस्‍ट' एक सोशल ड्रामा जॉनर की फिल्‍म है। 'पिंक' के पांच सालों के गैप के बाद अनिरूद्ध रॉय चौधरी कोई फिल्‍म ला रहें हैं। 'पिंक' की तरह 'लॉस्‍ट' भी एक स्‍ट्रॉन्‍ग फीमेल प्रोटैगनिस्‍ट वाली फिल्‍म है। यानी 'अ थर्सडे' के बाद 'लॉस्‍ट' भी यामी के कंधों पर सवार है। 'अ थर्सडे' में तो यामी गौतम प्‍लेन हाईजैकर के निगेटिव रोल में हैं। 'लॉस्‍ट' में उनका खोजी पत्रकार का रोल है।"
अनिरूद्ध रॉय चौधरी के साथ साथ खुद यामी ने भी तय किया कि इस पत्रकार को टिपिकल सूटेड-बूटेड कॉरपोरेट एंकर का गेटअप नहीं प्रदान करना है। उसके बजाय ग्राउंड जीरो पर काम करने वाली खोजी पत्रकार के गेटअप को तरजीह दी गई है। साथी असल जीवन में एक खोजी पत्रकार किस तरह न्‍यूज ब्रेक करता है, उस पर ज्यादा फोकस किया गया है। उनकी पत्रकारिता को ज्यादा फिल्मी नहीं बनाया गया है। बड़े शहरों के खोजी पत्रकार जिन कपड़ों में होते हैं और जैसी लाइफस्टाइल को मेंटेन करते हैं, वैसे ही साधारण तरीके से यामी का किरदार नजर आएगा।
'लॉस्‍ट' में पंकज कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं
कहानी कोलकाता से पुरुलिया को भी ट्रैवल करती है। कहानी आज की तारीख में ही सेट है। फिल्‍म में पंकज कपूर भी हैं। वो आखरी बार अभय देओल के साथ नजर आए थे। उसके लंबे अरसे बाद अब वह यामी गौतम के साथ बतौर प्रोफेसर नजर आएंगे। पंकज कपूर और यामी गौतम के बीच कृष्ण अर्जुन जैसा संबंध है। यामी जहां-जहां जीवन में खुद को दोराहे पर पाती है, वहां पंकज कपूर का किरदार उन्हें राह दिखाता है। यामी गौतम के किरदार को उसकी ताकत और कमजोरियों से वाकिफ करवाता है। पंकज कपूर को अपने किरदार में एक सोशल रेलीवेंस दिखी तभी उन्होंने इस फिल्म को हां कहा है।
फिल्म में राहुल खन्ना और नील भूपलम भी हैं। पिंक फिल्म में डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने 'नो मिंस नो' थीम के इर्द-गिर्द कहानी बुनी थी। यहां यामी गौतम का किरदार खोजी पत्रकार तो है। फिल्म के अन्य किरदारों के साथ यह एक्सप्लोर करने की कोशिश की गई है कि कैसे बड़े शहर आम लोगों को काम धंधे में व्‍यस्‍त रख उनके भीतर की इंसानियत को गुम कर रहा है। आम इंसान अपनी जिंदगी और रोजी रोटी ही जुटाने में सिमटकर रह गया है कि वह किसी दूसरे के लिए आगे बढ़कर मदद नहीं कर पाते हैं। यही चीज फिल्म को सोशल ड्रामा जानर का बनाता है। यामी गौतम के करीबियों ने बताया, फिल्म में किरदारों की स्ट्रगल दिखाई गई है कि कैसे बड़े शहर में रहते हुए भी वो अपने भीतर की इंसानियत को या तो शहर में ही ढूंढ रहे हैं या फिर खुद के भीतर बचा कर रख रहे हैं। तभी फिल्म का टाइटल भी लॉस्ट रखा गया है।
फिल्म के प्रोड्यूसर शारीन और किशोर अरोड़ा हैं
फिल्म के प्रोड्यूसर शारीन मंत्री केरिया और किशोर अरोड़ा हैं। उन्होंने कुछ साल पहले इरानी फिल्मकार माजिद मजीदी के साथ 'बियोंड द क्लाउड्स' नामक फिल्म बनाई थी। उसमें इशान खट्टर मुख्य भूमिका में थे। ईशान को लेकर ही वह लोग बिरसा मुंडा की बायोपिक भी बनाने वाले थे लेकिन कोविड के चलते वह फिल्म अब तक शुरू नहीं हो पाई है। कुछ साल पहले उन्होंने उस फिल्म की भी अनाउंसमेंट की थी।
इधर शादी के बाद यामी की यह दूसरी फिल्‍म होगी, जिसकी शूटिंग वो कर रहीं हैं। हाल तक वो रॉनी स्‍क्रूवाला के बैनर की 'अ थर्सडे' शूट कर रहीं थीं। इसका शेड्यूल अगस्‍त एंड तक जाने वाला है। सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स ने बताया कि यामी बदली हुई नजर आ रही हैं। बेहद खुश रहती हैं। सेट पर वापसी के पहले दिन वे सबके लिए मिठाइयां भी लाईं थीं।
खबरें और भी हैं...

Related Keywords

Kolkata ,West Bengal ,India ,Mumbai ,Maharashtra ,Hyderabad ,Andhra Pradesh ,Iran ,Iranian ,Meghna Malik ,A Yami Gautam ,Abbey Deol ,Kajal Aggarwal ,Birsa Munda ,Pankaj Kapoor ,Dainik Bhaskar ,Yami Gautam ,Rahul Khanna ,Tinnu Anand ,Yami Gautama Center Krishna Arjuna ,Social Drama Jonr ,Corporate Anchor ,Director Aniruddha ,Social Drama ,Juvenile Aurora ,Producer Secretary ,Ishan Khattar Main ,Crew Members ,கொல்கத்தா ,மேற்கு பெங்கல் ,இந்தியா ,மும்பை ,மகாராஷ்டிரா ,ஹைதராபாத் ,ஆந்திரா பிரதேஷ் ,இரண் ,இராநியந் ,மேக்னா மாலிக் ,பிர்சா முண்டா ,பங்கஜ் கபூர் ,தானீக் பாஸ்கர் ,யாமி கௌதம் ,ராகுல் கண்ணா ,தின்னு ஆனந்த் ,சமூக நாடகம் ,குழுவினர் உறுப்பினர்கள் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.