comparemela.com


woman from vegetable vendor family wins the zila panchayat adhyaksh election in kannauj
कन्नौजः सब्जी बेचने वाले परिवार की महिला बनी जिला पंचायत अध्यक्ष, जिले में पहली बार जीती बीजेपी
Raghavendra Shukla | Lipi | Updated: 04 Jul 2021, 01:29:00 PM
Subscribe
कन्नौज में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव में भाजपा ने सपा को मात देते हुए अपना कब्जा जमा लिया । भाजपा की हुई इस अप्रत्याशित जीत में भाजपा प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी को 2 मतों से शिकस्त दी।
 
पंकज श्रीवास्तव, कन्नौज
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जिला पंचायत के चुनाव में सब्जी बेचने वाले परिवार की महिला ने जीत हासिल कर ली। जानकारी के मुताबिक, महिला को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहले तो अपनी पार्टी से निकाल दिया था। हालांकि बाद में बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया। महिला ने चुनाव जीत भी लिया है।
शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत निर्वाचन राजाराम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतगणना शुरू हुई। इसमें सभी 28 जिला पंचायत सदस्यों ने मत डाले। इस बीच दोपहर 3 बजे प्रत्याशियों के बीच मतगणना शुरू हुई। सभी मत वैध पाए गए। मतगणना के बाद बीजेपी समर्थित प्रत्याशी प्रिया शाक्य को 15 मत और एसपी प्रत्याशी श्याम सिंह यादव को 13 मत मिले।
इस तरह प्रिया ने श्याम को दो मतों से मात देकर जीत हासिल कर ली। प्रिया की जीत का ऐलान होते ही सांसद सुब्रत पाठक, विधायक छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत समर्थकों संग कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां उनकी मौजूदगी में प्रिया शाक्य को जिला पंचायत अध्यक्ष का डीएम राकेश कुमार मिश्र ने प्रमाण पत्र सौंपा।
कन्नौज जिले का गठन होने के बाद से 7 चुनावों में एक बार भी बीजेपी के खाते में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी नहीं आ सकी थी। इस बार सत्तासीन होने की वजह से बीजेपी ने और एसपी ने भी इस सीट को प्रतिष्ठा का विषय बना लिया था। नामांकन प्रक्रिया होने के बाद से वोट इधर या उधर करने के लिए दोनों ओर से कवायद हो रही थी। हालात यहां तक पहुंच गए कि शुक्रवार को एसपी के लोगों ने डीएम और एसपी पर खुद चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग के दफ्तर में दस्तक दे दी थी।
एसपी के लोगों ने दावा किया था कि उनके साथ 17 सदस्य हैं। उन्हें डर है कि वोट नहीं डालने दिया जाएगा। इसके बाद यहां जिला प्रशासन ने कलक्ट्रेट परिसर और आसपास का सौ मीटर इलाका पूरी तरह आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया। सदस्यों को ही आने की अनुमति रही। हालांकि इस दौरान एसपी की ओर से सांसद का वाहन विकास भवन तक आराम से पहुंचने के आरोप भी लगाए गए।
बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर
जिला पंचायत अध्यक्ष पद की मतगणना के बाद परिणाम घोषणा करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी प्रिया शाक्य ने 15 वोट पाकर एसपी के श्याम सिंह यादव को दो वोट से हरा दिया है। यह सुनते ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ता झूम उठे। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में खुशी का इजहार किया। भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद भाजपा खेमे में खुशी की लहर है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Kannauj ,Uttar Pradesh ,India ,Singh Smith ,Chhibramau Archana Pandey ,Tirwa Kailash Paladin ,Pankaj Srivastava ,Commissiona Office ,Bharatiya Janata Party ,District Panchayat ,Kannauj Uttar Pradesh ,Kumar Egypt ,Archana Pandey ,Kailash Paladin ,கண்ணௌஜ் ,உத்தர் பிரதேஷ் ,இந்தியா ,பங்கஜ் சிரிவாஸ்தவ ,பாரதியா ஜனதா கட்சி ,மாவட்டம் பஞ்சாயத்து ,கண்ணௌஜ் உத்தர் பிரதேஷ் ,அர்ச்சனா பாண்டே ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.