पीएम आवास के लाभुक शंकर का पीएम आवास बनाने के नाम पर वार्ड सदस्य कृष्णा नायक द्वारा 85000 हजार रुपये गलत तरीके से लाभुक के खाते से निकासी का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. | पालकोट : पालकोट प्रखंड की दक्षिणी भाग पंचायत के हरिजनटोली निवासी पीएम आवास के लाभुक शंकर का पीएम आवास बनाने के नाम पर वार्ड सदस्य कृष्णा नायक द्वारा 85000 हजार रुपये गलत तरीके से लाभुक के खाते से निकासी का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है. जिसकी जानकारी लाभुक ने बीडीओ विजय मिश्रा को दी.