टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को एक ट्वीट करके टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। कोहली ने कहा कि उन्होंने अपना वर्कलोड कम करने के लिए ऐसा किया। कोहली के लिमिटेड ओवर से कप्तानी छोड़ने के कयास लंबे समय से लग रहे थे। मई में ही पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने संकेत दिए थे कि इंग्लैंड दौरे के बाद कोहली लिमिटेड ओवर की कप्तानी रोहित शर्मा को दे सकते हैं। | Why did Virat Kohli resign from the captaincy? will India adopt Universal captaincy formulae? Know all about it.