which shampoo used by rjd leader tej pratap yadav jdu leader neeraj kumar found out
Bihar News: तेज प्रताप यादव कौन सा शैम्पू लगाते हैं, जेडीयू नेता ने ढूंढ निकाला
Sudhendra Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 24, 2021, 9:59 AM
Subscribe
राजद के हसनपुर से विधायक और लालू के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के आपने लंबे और घुंघराले बाल तो देखे ही होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं तेज प्रताप यादव अपने बालों में कौन का शैंपू लगाते हैं, शायद नहीं... तो इसका जवाब ढूंढ निकाला है जेडीयू नेता नीरज कुमार ने..
पटना
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। पिछले कई महीनों से तेज प्रताप यादव को लंबे, घुंघराले बालों के साथ देखा जा रहा है। तेज प्रताप के लंबे-घुंघराले बालों के पीछे क्या राज है? वो कौन सा शैंपू लगाते है? इसका जवाब जेडीयू नेता ने ढूंढ निकाला है।
जेडीयू के विधान पार्षद सदस्य (MLC) और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें तेज प्रताप यादव अपने बालों में कौन सा शैंपू लगाते हैं, यह बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रेडियो चैनल पर बात कर रहे थे तेज प्रताप
दरअसल जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार के ट्वीट किेए गए वीडियो में दिखाई देता है कि राजद विधायक एक एफएम रेडियो के चैनल पर बात करने के लिए बैठे हैं। इस दौरान एफएम रेडिया के फीमेल आरजे तेज प्रताप यादव से सवाल पूछती है "इतने सुनहरे और अच्छे बाल के लिए आप किया करते हैं? फटाफट से टिप्स देंगे जितने लड़के-लड़कियां रेडियो सुन रहे हैं।"
हां, महंगा आता है लेकिन हम वही लगाते हैं: तेज प्रताप
इस पर तेज प्रताप यादव कहते हैं कि इसमें कुछ नहीं है। हमारा एक फॉरेस सेंसेस का एक शैंपू आता है। इस पर आरजे कहती है- 'बहुत महंगा आता है' तो तेज प्रताप कहते हैं कि हां महंगा आता है लेकिन हम वही लगाते हैं। हमारे बाल उससे अच्छे रहते हैं।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें