करिश्मा कपूर उन अदाकाराओं में से एक हैं, जो बढ़ती उम्र के साथ और ज्यादा हसीन होती दिखाई दे रही हैं। दो बच्चों की मां और 47 की उम्र को छू चुकी ये अदाकारा आज भी ग्लैमर और फैशन के मामले में इतनी जबरदस्त पकड़ रखती है कि कई बार तो टॉप ऐक्ट्रेस व उनकी छोटी बहन करीना कपूर तक उनके सामने फीकी पड़ जाती हैं। वैसे ग्लैमर के अलावा ये बाला कभी-कभी अपने अंदाज में बोल्डनेस का तड़का लगाना भी पसंद करती हैं। इसकी झलक तब भी दिखी थी, जब करिश्मा ने बर्थडे पर मोनोकिनी पहनकर लोगों के होश उड़ा दिए थे। (सभी फोटोज: इंस्टाग्राम @karismakapoor)