बॉलीवुड में ‘मसान’ फिल्म से अपने करिअर की शुरुआत करने वाले अभिनेता विक्की कौशल अब करोड़ों लोगों को चहेते स्टार बन गए हैं। अब उनकी पर्सनालिटी देखकर किसी को यकीन नहीं होता है कि ये वही विक्की हैं जो ‘मसान’ में एक दुबला-पतला कॉलेज का स्टूडेंट था। पर्दे पर उन्होंने पहले तो बहुत दुबले स्टूडेंट के जरिए लोगों का दिल जीता और उसके बाद आर्मी ऑफिसर के किरदार से करोड़ों के बीच लोकप्रिय हो गए। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म में विक्की का ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान रह गया था। फिल्म में विक्की कौशल ने आर्मी अफसर के किरदार में ढलने के लिए 15 किलो वजन बढ़ाकर 180 डिग्री का बदलाव किया था। इसके बाद से वे उन लोगों के लिए खासकर प्रेरणा बन गए जो वेट गेन करना चाहते हैं।विक्की के लिए 15 किलो वजन बढ़ाना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने ऐसा किया। यहां हम आपको विक्की के वेट गेन के टिप्स के बारे में बताते हैं।