comparemela.com


पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर तथा सार्जेंट के पदों पर वेकेंसी निकाली है। पुलिस डिपार्टमेंट की भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहतरीन अवसर है। इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों की नौकरी कोलकाता पुलिस में होगी। हालांकि, सरकार आवश्यकता के अनुसार अभ्यर्थियों को पश्चिम बंगाल पुलिस में स्थांतरित भी कर सकती है। अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल wbpolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 19 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 19 अगस्त 2021
पदों का विवरण:-
सब-इंस्पेक्टर (महिला)- 27 पद
सार्जेंट- 122 पद
कुल पद- 330 
शैक्षणिक योग्यता:-
पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग द्वारा निकाली गई इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवारों का स्थानीय भाषा बंगाली में बोलने, पढ़ने और लिखने में दक्ष होना भी जरुरी है।
आयु सीमा:-
वही इसके लिए 20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया:-
प्रारंभिक लिखित परीक्षा
फिजिकल स्टैंडर्ड एंड फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
फाइनल लिखित परीक्षा
पर्सनालिटी टेस्ट
आवेदन शुल्क:-
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए-  270 रुपये
एससी और एसटी श्रेणी के लिए- 200 रुपये
वेतनमान:-
चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 32,100 रुपये प्रति माह से लेकर 82,900 रुपये प्रति माह तक प्राप्त होगा।  
अधिक जानकारी के लिए
 

Related Keywords

Kolkata ,West Bengal ,India , ,Centera Age ,Job Kolkata ,Official Portal ,Physical Standard End ,Personality Test ,கொல்கத்தா ,மேற்கு பெங்கல் ,இந்தியா ,அதிகாரி போர்டல் ,ஆளுமை சோதனை ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.