comparemela.com


watch video spanish pm pedro sanchez speech at nato base in lithuania interrupted over russian fighter jet infiltration
NATO एयरबेस पर भाषण दे रहे थे स्पेनिश PM, तभी रूसी विमानों के घुसपैठ का आया अलर्ट और...
Priyesh Mishra | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 10 Jul 2021, 11:32:00 AM
Subscribe
लिथुआनिया के हवाई क्षेत्र में रूसी लड़ाकू विमानों के घुसपैठ के कारण स्पेनिश प्रधानमंत्री को अपना भाषण बीच में ही बंद करना पड़ा। रूस का यह लड़ाकू विमान बिना किसी पूर्व सूचना के उड़ान भर रहा था।
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़कर जाते स्पेनिश पीएम
मैड्रिड
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज को लिथुआनिया में रूसी लड़ाकू विमानों के घुसपैठ के कारण अपना प्रेस कॉन्फ्रेंस आधे में ही छोड़ना पड़ा। सुरक्षा अधिकारी स्पेनिश प्रधानमंत्री को तुरंत हाई सिक्योरिटी जोन में लेकर चले गए। जिसके बाद नाटो के लड़ाकू विमानों ने इसी एयरबेस से उड़ान भरकर रूसी घुसपैठी विमानों को खदेड़ दिया। ये लड़ाकू विमान पोलैंड और लिथुआनिया के बीच स्थित रूसी राज्य कैलिनिनग्राद से बिना फ्लाइट पाथ के उड़ान भर रहे थे।
रूसी घुसपैठ को रोकने के लिए खत्म करना पड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस
रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिस पीएम पेड्रो सांचेज नाटो के लिथुआनिया स्थित एयरबेस के दौरे पर गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने नाटो के प्रति समर्थन का ऐलान करने के लिए उड़ान भरने को तैयार लड़ाकू विमानों के आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस करना शुरू कर दिया। ये लड़ाकू विमान घुसपैठ विरोधी अभियानों के लिए मिसाइलों से लैस थे। इस घटना के दौरान स्पेनिश पीएम के साथ लिथुआनिया के राष्ट्रपति गीतानास नौसेदा भी खड़े थे।
वीडियो में क्या दिखा?
इस घटना को लेकर वायरल हो रहे एक वीडियो में पायलटों को सांचेज और नौसेदा के ठीक पीछे खड़े लड़ाकू विमानों की तरफ भागते हुए दिखाया गया है। इन पायलटों के साथ आए ग्राउंड स्टाफ ने तेजी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए लगाए गए नाटो, लिथुआनिया और स्पेन के झंडों को भी हटा दिया। जिसके बाद इन दोनों नेताओं को उनके सिक्योरिटी गार्ड्स सुरक्षित ठिकानों पर लेकर चले गए।
लिथुआनियाई सेना ने घटना के बारे में बताया
लिथुआनियाई सेना के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता ने बताया कि नाटो एयरबेस पर तैनात स्पेनिश जेट विमानों को एक सैन्य जेट की निगरानी के लिए तुरंत भेजा गया था। ये लड़ाकू विमान बिना किसी उड़ान योजना के कैलिनिनग्राद से उड़ान भरकर लिथुआनिया की हवाई सीमा की तरफ आ रहे थे। रूस हमेशा दावा करता है कि कैलिनिनग्राद से उड़ने वाले उसके लड़ाकू विमान हमेशा अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र से ही उड़ान भरते हैं।
रूस के मुख्य भूमि से हजारों किलोमीटर दूर है कैलिनिनग्राद
कैलिनिनग्राद रूस का एक प्रांत है जो मुख्य भूमि से हजारों किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बाल्टिक सागर के किनारे स्थित इस रूसी राज्य की सीमा लिथुआनिया और पोलैंड से मिलती है। रूस ने कैलिनिनग्राद में एक मिलिट्री बेस भी बनाकर रखा हुआ है। इस क्षेत्र तक जाने के लिए रूसी लड़ाकू विमानों को अक्सर लिथुआनिया के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करना पड़ता है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Poland ,Lithuania ,Russia ,Spain ,Spanish ,Russian , ,Lithuaniaa Center ,Conference Report ,Russian Fighter ,Press Conference ,Madrid Spain ,High Security ,Russian State ,Press Conference Report ,His Security Guards ,Spanish Jet ,Her Fighter ,போல்யாஂட் ,லிதுவேனியா ,ரஷ்யா ,ஸ்பெயின் ,ஸ்பானிஷ் ,ரஷ்ய ,மாநாடு அறிக்கை ,ரஷ்ய போராளி ,ப்ரெஸ் மாநாடு ,மாட்ரிட் ஸ்பெயின் ,உயர் பாதுகாப்பு ,ரஷ்ய நிலை ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.