क्वीन एलिजाबेथ का ताबूत 14 सितंबर को लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल पहुंचा। यहां लोग अगले 4 दिन यानी 18 सितंबर तक महारानी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसी बीच यहां पहरा दे रहा एक गार्ड अचानक से गिर पड़ा। वह क्वीन के ताबूत के पास ही खड़ा था। | Queen Elizabeth Procession Latest News & Update- Guard Standing Near The Coffin Of The Queen Collapsed क्वीन एलिजाबेथ का ताबूत बुधवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया। उसी दौरान कुछ अजीब हुआ। वहां पहरा दे रहा गार्ड अचानक से गिर पड़ा। वह क्वीन के पास ही खड़ा था। गार्ड ब्लैक यूनिफार्म में पहरा दे रहा था। उसी समय उसने अपना होश खोया और वह जमीन पर गिर गया।