comparemela.com


Image: Vivo Global
Vivo जल्द ही एक और मिड बजट 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन का ऑफिशियल पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में फोन के कुछ फीचर्स और बैंक ऑफर्स की जानकारी रिवील हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को 15 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo Y72 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही, यह फोन 8GB RAM के साथ आएगा। Also Read - वीवो ने पेटेंट कराया अनोखा फ्लाइंग कैमरा जो स्मार्टफोन से निकलकर उड़ेगा ड्रोन की तरह
91mobile की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्स्टर योगेश ने इस फोन के पोस्टर को लीक किया है। पोस्टर के मुताबिक, Vivo Y72 5G में 8GB RAM और 4GB एक्सपेंडेड RAM का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन  FHD+ (1080p) होगा। इसे दो कलर ऑप्शन- ड्रीम ग्लो और ग्रेफाइट ब्लैक मे ंपेश किया जा सकता है। इस फोन के ग्लोबल वेरिएंट के कैमरे डिजाइन और सामने आए पोस्टर में दिए गए कैमरे डिजाइन में अंतर है। Also Read - Amazon Deal of the day: इन तीन लेटेस्ट गेमिंग 5G स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट
Image: 91mobiles/yogesh
कीमत और ऑफर
फोन पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो इसे HDFC Bank, ICICI Bank और Kotak बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, फोन की खरीद पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगा। टेलीकॉम ऑफर की बात करें तो Jio यूजर को इस फोन के साथ 10,000 रुपये तक का बेनिफिट्स मिलेगा।  इस फोन की कीमत 20,000 रुपये के आस-पास होगा। यह कंपनी के Y सीरीज का पहला फोन होगा जो 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। Also Read - Samsung भारत में जल्द लॉन्च करेगा सस्ता स्मार्टफोन Galaxy A03s, मिलेगी 5000mAh बैटरी और तीन कैमरे
Vivo Y72 5G के फीचर्स
ग्लोबली लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.58 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। हालांकि, ग्लोबल वर्जन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले नहीं मिलता है। यह फोन MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ आएगा। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का होगा। इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
Vivo Y72 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। फोन में 18W की फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलेगी। साथ ही, यह USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक, 5G/LTE/3G/2G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें हाइब्रिड SIM कार्ड स्लॉट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित FuntouchOS के साथ आ सकता है।
दुनियाभर की लेटेस्ट
reviewsके साथ
best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव
Published Date: July 4, 2021 10:18 AM IST

Related Keywords

India , ,It The Companya Series ,Austral ,Telecom Offer ,Option Dream Glow ,Black May ,Offer Phone ,Network Support ,Features Austral ,Furthermore Phone ,Audio Jack ,இந்தியா ,ஆஸ்திரேலிய ,கருப்பு இருக்கலாம் ,வலைப்பின்னல் ஆதரவு ,ஆடியோ பலா ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.