गुमला के पालकोट में जेना नदी में पुल नहीं बनने से 1000 की आबादी प्रभावित हैं. बारिश के समय तो स्थिति और विकट हो जाती है. ग्रामीणों को कहीं आने-जाने के लिए बाइक को कंधे पर ढोकर नदी पार करना पड़ता है. इसके बावजूद इस समस्या के हल के लिए कोई सुध नहीं ले रहा है. | Jharkhand news (दुर्जय पासवान, गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत पालकोट ब्लॉक के देवगांव मौजा में जेना गांव है. गांव की आबादी करीब 1000 है. यह गांव शिक्षित है. इसके बावजूद स्वतंत्र भारत में इस गांव की जिंदगी शहरी जीवन से कटा हुआ है. इसका मुख्य कारण जेना नदी में पुल नहीं होना है. पुल नहीं रहने के कारण यहां के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. अगर गांव से बाहर निकल रहे हैं या गांव के अंदर घुस रहे हैं, तो नदी से पार करने के लिए बाइक को कंधे पर ढोकर पार करना पड़ता है.