कानपुर के बिकरू गांव (Bikru Shootout) में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे (Gangster Viaks Dubey) और उसके 4 साथियों की पुलिस से हुई मुठभेड़ (Police Encounter) को न्यायिक और मजिस्ट्रेटी जांच में सही पाया गया है. तीन मुठभेड़ में मारे गए चार बदमाशों के मामले में डीएम के आदेश पर हुई जांच में पुलिस को क्लीनचिट मिल गई है | कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड (Bikru Shootout) की जांच के लिए बने न्यायिक आयोग ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे (Gangster Viaks Dubey) को मुठभेड़ में मार गिराने वाली पुलिस टीम को क्लीनचिट दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. बीएस चौहान की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग ने यह भी माना है कि विकास दुबे और उसके गैंग को स्थानीय पुलिस के अलावा जिले के राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण हासिल था. विकास को अपने घर पर पुलिस छापे की जानकारी स्थानीय चौबेपुर थाने से पहले ही मिल गई थी.