ख़बर सुनें
परीक्षा में मार्क्स बढाने की जिम्मेदारी सिर्फ बच्चों की क्यों हो? वेदान्तु ने इसी मंत्र को अपनाते हुए अपनी नई पहल की घोषणा की है जिसका नाम है वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिस (VIP)| वेदान्तु बच्चों को सिर्फ पढ़ाता नहीं है बल्कि उनके परीक्षाओं के नतीजों और रैंकिंग को बेहतर भी बनाता है| वेदान्तु ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के क्षेत्र में सबसे बड़ी संस्थानों में एक है| हर बच्चे पर व्यक्तिगत ध्यान देना वेदान्तु की शिक्षा नीति का सबसे अहम हिस्सा है|
वेदान्तु और उसके कार्यक्रम छात्रों को केंद्र में रखकर इस तरह से बनाये गए हैं कि हर छात्र की समस्या को समझा जाए और उनके प्रदर्शन में सुधार किया जाए| छात्रों के रिपोर्ट कार्ड्स पे अक्सर ये लिखा जाता है कि वो और भी अच्छा कर सकते हैं, पर वेदांतु मानता है कि सही मार्गदर्शन के साथ हर छात्र निश्चित रूप से पढ़ाई में और अच्छा कर सकता है| वेदान्तु ने बच्चों की कोशिश को जीत में बदलने के लिए ही वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिस (VIP) को सामने लाया गया है|
वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिस (VIP) उनके लिए लागू होगा जो वेदान्तु के लॉन्ग टर्म कोर्सेज में शामिल होंगे। लॉन्ग टर्म कोर्स की अवधि एक साल या उससे ज्यादा की होती है। इस प्रोग्राम में वो सभी बच्चे हिस्सा ले सकते हैं जो कक्षा छह से कक्षा बारहवीं के बीच में पढ़ाई कर रहे हैं या JEE-Main और NEET-UG परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। बच्चों को लाइव ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए वेदान्तु के पास गुणवत्ता से परिपूर्ण सैकड़ों शिक्षक हैं। इन शिक्षकों ने अपनी पढ़ाई आईआईटी तथा भारत के अन्य टॉप कॉलेजों से की है। वेदान्तु के शिक्षकों को आधुनिक तकनीक के द्वारा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का लम्बा अनुभव प्राप्त है। इन शिक्षकों के अनुभव और योग्यता की मदद से वेदान्तु से जुड़े छात्रों ने अब तक अपने स्कूल और प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
वेदान्तु के लॉन्ग टर्म कोर्सेज शिक्षा और तकनीक का आधुनिक मिश्रण हैं। इस कोर्स में शामिल होने वाले छात्रों के पास अनगिनत लाइव क्लास की सुविधा होती है। इस कोर्स के अन्दर छात्रों के लिए क्लास की रिकॉर्डिंग की उपलब्धता भी कराई गई है ताकि कोई भी छात्र अपने किसी पुराने क्लास में कही गई बातों को दोबारा देखकर समझ सके। वेदान्तु हर छात्र को यह मौका देता है कि वो व्यक्तिगत रूप से क्लास या क्लास के बाद कोर्स से जुड़ी अपनी उलझनों को शिक्षकों के साथ दूर कर सके। वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिश (VIP) की ऑनलाइन क्लासेस का फायदा लेने के लिए बहुत ज्यादा स्पीड वाली इन्टरनेट सेवा की आवश्यकता नहीं होगी और इसे स्मार्टफ़ोन पर भी देखा और सुना जा सकता है। तकनीक की सहायता से क्लासरूम में ऐसा वातावरण तैयार करने की कोशिश की जाती है जो बच्चों के पिछले किसी भी अनुभव से अलग और बेहतर हो।
वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिश (VIP) के क्लास रूम को रोचक बनाने के लिए क्विज और आकर्षक अध्ययन सामग्री का भी इस्तेमाल किया जाता है। ऑनलाइन कक्षाओं के लिए ऐसे इंटरफ़ेस बनाए गए हैं जहां छात्र और शिक्षक का आसानी से संवाद हो सके। इन कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा कही गई बातों को आसानी से समझने के लिए थ्री-डी चित्रों और ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा टेस्ट और असाइनमेंट में भी डिजिटल माध्यम का प्रयोग होता है। वेदान्तु ऑनलाइन क्लास के अंतर्गत शिक्षक अपने छात्रों को ऑडियो-वीडियो असाइनमेंट या टेस्ट भेजते हैं और फिर छात्र अपने मोबाइल, कंप्यूटर या किसी अन्य डिजिटल उपकरणों की सहायता से उनका उत्तर देते हैं।
वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिश (VIP) में छात्रों का मूल्यांकन करने और उनकी प्रगति को बेहतर समझने के लिए एक अलग प्रणाली बनाई गई है। इसके माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों का प्रदर्शन सिलसिलेवार ढंग से देख सकते हैं और उनके कमजोरियों का आकलन शिक्षकों के साथ कर सकते हैं। इसी के आधार पर अभिभावक-शिक्षकों की मीटिंग में बच्चों को और बेहतर बनाने के लिए आगे की रूपरेखा बनाई जाती है। छात्रों की प्रगति का आकलन करने के लिए वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिश (VIP) ने एक बेंचमार्क टेस्ट का निर्माण भी किया गया है। पहला बेंचमार्क टेस्ट छात्र के दाखिला लेने के 30 दिन के अन्दर किया जाता है जिससे छात्र के स्तर का पता चलता है। बेंचमार्क टेस्ट पूरे कोर्स के दौरान लिए जाते हैं। अंतिम बेंचमार्क टेस्ट से फिर पता चलता है कि किसी छात्र में कितना सुधार हुआ है। कोर्स के अंत होने पर छात्र के प्रदर्शन में सुधार की गारंटी वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिश (VIP) की होती है।
ऑनलाइन शिक्षा का महत्त्व अभी हाल के दिनों में कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से भी लोगों को पता चला है। जब कितने स्कूल पूरी तरह से बंद हो गए तो वो अपने घर पर ही ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने पर मजबूर हो गए। पर यह भी देखने को मिला कि बच्चे एक कक्षा से दूसरी कक्षा में पास होकर चले तो गए पर उनको अपना पाठ्यक्रम पूरा करने का मौका नहीं मिला। इसके कारण बच्चों की अगले साल की कक्षाओं में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चों के साथ-साथ कोई अभिभावक भी यह नहीं चाहते कि उनके बच्चे पढ़ाई में पिछड़ जाएं या उनके मार्क्स में कोई कमी आए। इसलिए इस कठिन दौर में वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिश (VIP), बच्चों और अभिभावकों के काफी काम आएगी।
वेदान्तु को न सिर्फ अपने अनुभव और सफलता पर भरोसा है बल्कि उसके साथ-साथ बच्चों की क्षमताओं पर भी पूरा भरोसा है। वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिस (VIP) यह गांरंटी देगा कि अगर बच्चों के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ तो कोर्स की पूरी फीस वापस कर दी जाएगी। फीस वापस करने की एकमात्र शर्त यह होगी कि इस प्रोग्राम में सम्मिलित बच्चों को लाइव क्लासेस और टेस्ट में कम से कम 75 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज करानी होगी। बाकी सफलता की पूरी जिम्मेदारी वेदान्तु की होगी। बच्चों के अकादमिक परिणाम को बेहतर करने के सन्दर्भ में यह अपने आप में एक इकलौता उदाहरण है क्योंकि कोई और संस्थान बच्चों की सफलता की ऐसी गारंटी नहीं देता।
विस्तार
परीक्षा में मार्क्स बढाने की जिम्मेदारी सिर्फ बच्चों की क्यों हो? वेदान्तु ने इसी मंत्र को अपनाते हुए अपनी नई पहल की घोषणा की है जिसका नाम है वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिस (VIP)| वेदान्तु बच्चों को सिर्फ पढ़ाता नहीं है बल्कि उनके परीक्षाओं के नतीजों और रैंकिंग को बेहतर भी बनाता है| वेदान्तु ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के क्षेत्र में सबसे बड़ी संस्थानों में एक है| हर बच्चे पर व्यक्तिगत ध्यान देना वेदान्तु की शिक्षा नीति का सबसे अहम हिस्सा है|
विज्ञापन
वेदान्तु और उसके कार्यक्रम छात्रों को केंद्र में रखकर इस तरह से बनाये गए हैं कि हर छात्र की समस्या को समझा जाए और उनके प्रदर्शन में सुधार किया जाए| छात्रों के रिपोर्ट कार्ड्स पे अक्सर ये लिखा जाता है कि वो और भी अच्छा कर सकते हैं, पर वेदांतु मानता है कि सही मार्गदर्शन के साथ हर छात्र निश्चित रूप से पढ़ाई में और अच्छा कर सकता है| वेदान्तु ने बच्चों की कोशिश को जीत में बदलने के लिए ही वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिस (VIP) को सामने लाया गया है|
वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिस (VIP) उनके लिए लागू होगा जो वेदान्तु के लॉन्ग टर्म कोर्सेज में शामिल होंगे। लॉन्ग टर्म कोर्स की अवधि एक साल या उससे ज्यादा की होती है। इस प्रोग्राम में वो सभी बच्चे हिस्सा ले सकते हैं जो कक्षा छह से कक्षा बारहवीं के बीच में पढ़ाई कर रहे हैं या JEE-Main और NEET-UG परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। बच्चों को लाइव ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए वेदान्तु के पास गुणवत्ता से परिपूर्ण सैकड़ों शिक्षक हैं। इन शिक्षकों ने अपनी पढ़ाई आईआईटी तथा भारत के अन्य टॉप कॉलेजों से की है। वेदान्तु के शिक्षकों को आधुनिक तकनीक के द्वारा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का लम्बा अनुभव प्राप्त है। इन शिक्षकों के अनुभव और योग्यता की मदद से वेदान्तु से जुड़े छात्रों ने अब तक अपने स्कूल और प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
वेदान्तु के लॉन्ग टर्म कोर्सेज शिक्षा और तकनीक का आधुनिक मिश्रण हैं। इस कोर्स में शामिल होने वाले छात्रों के पास अनगिनत लाइव क्लास की सुविधा होती है। इस कोर्स के अन्दर छात्रों के लिए क्लास की रिकॉर्डिंग की उपलब्धता भी कराई गई है ताकि कोई भी छात्र अपने किसी पुराने क्लास में कही गई बातों को दोबारा देखकर समझ सके। वेदान्तु हर छात्र को यह मौका देता है कि वो व्यक्तिगत रूप से क्लास या क्लास के बाद कोर्स से जुड़ी अपनी उलझनों को शिक्षकों के साथ दूर कर सके। वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिश (VIP) की ऑनलाइन क्लासेस का फायदा लेने के लिए बहुत ज्यादा स्पीड वाली इन्टरनेट सेवा की आवश्यकता नहीं होगी और इसे स्मार्टफ़ोन पर भी देखा और सुना जा सकता है। तकनीक की सहायता से क्लासरूम में ऐसा वातावरण तैयार करने की कोशिश की जाती है जो बच्चों के पिछले किसी भी अनुभव से अलग और बेहतर हो।
ऑनलाइन शिक्षा का महत्त्व अभी हाल के दिनों में कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से भी लोगों को पता चला है। जब कितने स्कूल पूरी तरह से बंद हो गए तो वो अपने घर पर ही ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने पर मजबूर हो गए। पर यह भी देखने को मिला कि बच्चे एक कक्षा से दूसरी कक्षा में पास होकर चले तो गए पर उनको अपना पाठ्यक्रम पूरा करने का मौका नहीं मिला। इसके कारण बच्चों की अगले साल की कक्षाओं में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चों के साथ-साथ कोई अभिभावक भी यह नहीं चाहते कि उनके बच्चे पढ़ाई में पिछड़ जाएं या उनके मार्क्स में कोई कमी आए। इसलिए इस कठिन दौर में वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिश (VIP), बच्चों और अभिभावकों के काफी काम आएगी।
वेदान्तु को न सिर्फ अपने अनुभव और सफलता पर भरोसा है बल्कि उसके साथ-साथ बच्चों की क्षमताओं पर भी पूरा भरोसा है। वेदान्तु इम्प्रूवमेंट प्रोमिस (VIP) यह गांरंटी देगा कि अगर बच्चों के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ तो कोर्स की पूरी फीस वापस कर दी जाएगी। फीस वापस करने की एकमात्र शर्त यह होगी कि इस प्रोग्राम में सम्मिलित बच्चों को लाइव क्लासेस और टेस्ट में कम से कम 75 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज करानी होगी। बाकी सफलता की पूरी जिम्मेदारी वेदान्तु की होगी। बच्चों के अकादमिक परिणाम को बेहतर करने के सन्दर्भ में यह अपने आप में एक इकलौता उदाहरण है क्योंकि कोई और संस्थान बच्चों की सफलता की ऐसी गारंटी नहीं देता।