comparemela.com


vaccine hesitancy among pregnant women of delhi
वैक्‍सीनेशन से हिचक रहीं दिल्‍ली की गर्भवती महिलाएं, एक्‍सपर्ट की ये बात दूर कर देगी डर
Reported by
Subscribe
Covid-19 Vaccine For Pregnant Women: दिल्‍ली के कोविड टीकाकरण केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की संख्‍या काफी कम है। उनमें वैक्‍सीन को लेकर काफी हिचक देखने को मिल रही है। जबकि एक्‍सपर्ट्स कहते हैं कि गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्‍सीन सुरक्षित है और बच्‍चे को भी खतरा नहीं है।
 
वैक्‍सीनेशन से हिचक रहीं दिल्‍ली की गर्भवती महिलाएं, एक्‍सपर्ट की ये बात दूर कर देगी डर
हाइलाइट्स
गर्भवती महिलाओं के भीतर दिख रही वैक्‍सीन को लेकर हिचक
खास महिलाओं के लिए बने सेंटर्स पर नहीं आ रहीं प्रेग्‍नेंट महिलाएं
वैक्‍सीनेशन को लेकर सवालों के जवाब देने को मौजूद हैं डॉक्‍टर्स
एक्‍सपर्ट्स ने कहा, वैक्‍सीनेशन से मां और बच्‍चे दोनों को सुरक्षा
नई दिल्ली
कई प्रयासों और लंबे इंतजार के बाद गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। इसके बावजूद गर्भवती महिलाओं में वैक्सीन को लेकर हिचक नजर आ रही है। इनकी संख्या न तो सरकारी न ही प्राइवेट वैक्सीन सेंटरों में बढ़ पा रही है। ज्यादातर गर्भवती महिलाएं अपने गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य को लेकर सवाल कर रही हैं। प्रशासन के अनुसार, वह लगातार महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वैक्सीन लेने वाली गर्भवती महिलाओं की संख्या अभी उम्मीद के अनुरूप नहीं है।
गर्भवती महिलाओं की संख्‍या काफी कम
पश्चिमी दिल्ली में तिलक नगर के एसडीएमसी स्कूल-4 में 13 जुलाई को पिंक बूथ की शुरुआत की गई है। यह बूथ सिर्फ महिलाओं के लिए है। बूथ की खासियत यह है कि यहां पर विमन स्टाफ की ही ड्यूटी लगाई गई है। यहां सभी तरह की महिलाओं का कोविड वैक्सीनेशन हो रहा है। इनमें गर्भवती महिलाएं, दूध पिलाने वाली महिलाएं और सामान्य महिलाओं को टीका लगाया जा रहा है। बूथ में एक स्पेशल जगह भी बनाई गई है, जहां महिलाएं अपने बच्चों को दूध पिला सकती हैं। इस बूथ में सामान्य महिलाएं तो आ रही हैं, लेकिन गर्भवती महिलाओं की संख्या काफी कम है। हालांकि दूध पिलाने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। पश्चिमी जिले के एक अधिकारी के अनुसार, गर्भवती महिलाओं में अभी कुछ झिझक नजर आ रही है। वह गर्भस्थ शिशु पर वैक्सीन के असर को लेकर चिंतित हैं।
सवालों के जवाब देने को मौजूद हैं डॉक्‍टर
द्वारका के मणिपाल अस्पताल की मेडिकल सर्विसेज की हेड डॉ. पारथा सारथी गोस्वामी ने बताया कि अभी तक तीन गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में वैक्सीन लगी है। हमने इस काम में अनुभवी नर्सों को लगाया है, ताकि वह उनके सभी सवालों के जवाब दे सकें। इन महिलाओं पर नजर रखने के लिए डॉक्टर्स भी लगाए गए हैं। गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से पहले इसके साइड इफेक्ट, वैक्सीन के बाद क्या सावधानियां लेनी हैं, क्या कुछ परहेज जैसे सवाल कर रही हैं। आकाश अस्पताल के अनुसार, गर्भवती महिलाएं सामने तो आ रही हैं लेकिन इनकी संख्या अभी काफी कम है।
साउथ-वेस्ट जिले के एक अधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाएं डिमांड कर रही हैं कि उन्हें वैक्सीन उसी तरह से लगाई जाए जैसे उन्हें टिटनेस आदि का टीकाकरण किया जाता है। इससे उन्हें वैक्सीन लेने के लिए अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं पालम की एक गर्भवती महिला रजनी ने बताया कि वह एक दिन वैक्सीन लेने के लिए सेंटर तक गई थी, लेकिन पता चला कि उस सेंटर पर किसी भी गर्भवती महिला ने वैक्सीन नहीं ली है। वहां वेटिंग के लिए भी करीब एक घंटे का समय था, इसलिए वह लौट आईं।
Delhi Schools Reopening: दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे? देखिए केजरीवाल ने क्या जवाब दिया
'टीका जरूर लगवाएं गर्भवती महिलाएं'
शेख सराय के पीएसआरआई अस्पताल की सीनियर कंसलटेंट (गायनी) डॉ. बीरबला राय ने बताया कि रिसर्च में यह बात स्पष्ट हुई है कि वैक्सीनेशन गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और बच्चे दोनों के लिए सुरक्षित है। इसलिए महिलाओं को अपना टीकाकरण जरूर करना चाहिए। हर अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक कर रहे हैं और उन्हें वैक्सीन के लाभ बता रहे हैं। कोविड से गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा होता है, इसलिए उनके लिए टीकाकरण आवश्यक हो जाता है। वैक्सीन से मां और बच्चे दोनों को ही कोविड से सुरक्षा मिलती है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Delhi ,India ,Palam ,Maharashtra ,New Delhi , ,Pick For Center ,Security New Delhi ,West Delhi ,Tilak City ,Pink Booth ,Special Place ,Manipal Hospital ,Medical Services ,டெல்ஹி ,இந்தியா ,பழம் ,மகாராஷ்டிரா ,புதியது டெல்ஹி ,மேற்கு டெல்ஹி ,இளஞ்சிவப்பு சாவடி ,சிறப்பு இடம் ,மணிப்பல் மருத்துவமனை ,மருத்துவ சேவைகள் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.