comparemela.com


Uttarakhand New CM/ Pushkar Dhami
twitter
Uttarakhand New CM/ Pushkar Dhami : उत्तराखंड में एक बड़ा सियासी दांव खेलते हुए भाजपा ने मुख्यमंत्री के पद पर एक युवा चेहरे को सूबे की कमान दी है. अब पुष्कर सिंह धामी को कमान देकर भाजपा ने बड़ा संदेश देते हुए विपक्षी दलों के सियासी गणित को भी बिगाड़ने का काम किया है. आपको बता दें कि भाजपा ने शनिवार को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में धामी को ऐसे समय राज्य की कमान सौंपी जब पार्टी अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है.
प्रदेश के खटीमा से विधायक 45 वर्षीय धामी के लिए मुख्यमंत्री का पद उनके राजनीतिक करियर का अब तक का सर्वोच्च बिन्दु है और इसके साथ ही अपने पूर्ववर्तियों द्वारा छोड़ी गईं समस्याओं का अंबार भी उनके हिस्से आया है. इन समस्याओं को ठीक करने के लिए उनके पास बहुत ही कम वक्त बचा है.
पुष्कर सिंह धामी के सामने चुनौती : राज्य में चाहे कोरोना संक्रमण से चरमराई अर्थव्यवस्था का मुद्दा हो, या फिर चारधाम यात्रा के निलंबित होने और हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान हुए कोविड जांच घोटाले का मुद्दा हो, या फिर देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ गंगोत्री और यमुनोत्री में पुजारियों के जारी आंदोलन का मुद्दा हो, पुष्कर सिंह धामी के समक्ष कई चुनौतियां हैं जिनसे उन्हें निपटाने की जरूरत है.
भाजपा ने युवा पर जताया भरोसा : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में धामी को चुनकर भाजपा ने चुनावी राज्य में पार्टी की नैया पार लगाने के लिए एक युवा नेता पर भरोसा व्यक्त जताया है. धामी के समक्ष मुख्य चुनौती 2022 में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत दिलाने की होगी. अब देखना है कि वे पार्टी के भरोसे पर कितना खरा उतरते हैं. हालांकि जिम्मेदारी कठिन है, लेकिन धामी ने खुद को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के कुछ मिनट बाद ही उनके जैसे साधारण कार्यकर्ता पर विश्वास व्यक्त करने और इस तरह का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त किया.

Related Keywords

Lucknow ,Uttar Pradesh ,India ,Pithoragarh ,Uttaranchal ,Khatima ,Uttarakhand ,Kumaon ,Bhagat Singh Koshiyari ,Ig Singh Dhami ,He Lucknow Universitya Public , ,Udham Singh City ,Frontline Pithoragarh ,Her Karmabhoomi ,Singh Koshiyari ,Dhami Law ,லக்னோ ,உத்தர் பிரதேஷ் ,இந்தியா ,பித்தோராகர் ,உத்தாரன்சல் ,கடிமா ,உத்தராகண்ட் ,குமாவோன் ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.