19वीं सदी की शुरुआत से ही अफगानिस्तान महाशक्तियों के लिए खेल का मैदान रहा है। 19वीं सदी में ब्रिटेन था, तो 20वीं सदी में रूस और अब 21वीं सदी में अमेरिका। हर बार शुरुआती जीत के बाद अंतत: तीनों महाशक्तियों को मात खानी पड़ी। | America has left 8,84,311 weapons and military equipment in Afghanistan, fighter helicopters - planes are in the hands of Taliban अमेरिका अफगानिस्तान में 8,84,311 आधुनिक सैन्य उपकरण छोड़ आया है। इनमें रायफल, मोर्टार लॉन्चर जैसे इंफेंट्री हथियारों के साथ मजबूत सैन्य वाहन, हेलिकॉप्टर, लड़ाकू विमान, कम्यूनिकेशन और सर्विलांस में इस्तेमाल होने पाले उपकरण भी शामिल हैं।