देश में फिलहाल 1,539 अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक काम कर रहे हैं. | नई दिल्ली : देश के शहरी इलाकों में 17 साल एक बार फिर को-ऑपरेटिव बैंक खोले जा सकेंगे. आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) बहुज जल्द ही नए अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों को खोलने के लिए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. मीडिया की खबरों के अनुसार, आरबीआई ने 17 साल पहले बंद हो चुकी इस प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के संकेत दिए हैं. बताया यह भी जा रहा है कि शहरों में नए सिरे से खुलने वाले को-ऑपरेटिव बैंकों की प्रक्रिया में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गठित सहकारिता मंत्रालय की भूमिका अहम होगी.