comparemela.com


upsc cds ii 2021 notification out at upsc.gov.in, check details
UPSC CDS II 2021: नोटिफिकेशन जारी, यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 14 नवंबर को, ऐसे करें Apply
Aman Kumar | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Aug 4, 2021, 12:51 PM
Subscribe
UPSC CDS II 2021 notification, UPSC 2021 Exam: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जारी किया है।
 
यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज 2021 एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी।
हाइलाइट्स
24 अगस्त करें ऑनलाइन अप्लाई।
14 नंवबर को होगा एग्जाम।
UPSC CDS II 2021 notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार, 04 अगस्त 2021 को यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा 2021 परीक्षा का नोटिफिकेशन (UPSC CDS II 2021 notification) जारी किया है। यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज 2021 (UPSC CDS 2021) नोटिफिकेशन का काफी इंतजार था। यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जारी किया है।
दरअसल, यूपीएससी एग्जाम नोटिफिकेशन शेड्यूल (UPSC 2021 Exam) के मुताबिक, आयोग 4 अगस्त, 2021 को CDS-II का नोटिफिकेशन जारी किया जाना था। इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नवल एकेडमी, एयर फोर्स एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के पदों पर 300 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी। UPSC CDS II 2021 दूसरी परीक्षा है जो भारतीय सैन्य अकादमी में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।
वैकेंसी डीटेल्स (UPSC Vacancy 2021 details)
भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए - 100 पद
भारतीय नौसेना अकादमी - 22 पद
वायु सेना अकादमी - 32 पद
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी ओटीए - 185 पद
कुल खाली पद - 339 पद
UPSC CDS II 2021: ये है महत्वपूर्ण तारीखें
यूपीएससी सीडीएस -II एग्जाम नोटिफिकेशन: 4 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2021
यूपीएससी सीडीएस -II परीक्षा तारीख: 14 नवंबर 2021
यूपीएससी सीडीएस एडमिट कार्ड - अक्टूबर 2021
एप्लीकेशन वापस लेने की तारीख - 31 अगस्त से 06 सितंबर तक
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवा यूपीएससी सीडीएस II 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके द्वारा सूचित किया जाता है कि एक बार अधिसूचना 4 अगस्त, 2021 को जारी होने के बाद, उन्हें आगे की जानकारी मिल जाएगी। भारतीय नौसेना अकादमी में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। वायु सेना अकादमी में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों के पास 11वीं और 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम के साथ इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:
आयु सीमा
यूपीएससी सीडीएस एग्जाम के लिए आवेदकों की उम्र कम से कम 20 वर्ष है जबकि आवेदन करने की अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
कैसे करें आवेदन?
चरण 1: UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
चरण 2: यूपीएससी सीडीएस एग्जाम के लिए जरूरी निर्देशों को ध्यान पढ़ें और यूपीएससी सीडीएस फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।
चरण 3: यहां आवेदन करने के लिए, "यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन लिंक" मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
चरण 4: अब पार्ट-2 पर क्लिक करें, फॉर्म भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
चरण 5: फीस जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रति अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें;

Related Keywords

Augusta Sept ,Commission Her ,Defense Services ,Indian Navy Academy ,Officers Training Academy ,Indian Military Academy ,Indian Naval Academy ,Union Public Service Commission ,Commission Her Official ,Commission August ,Air Force Academy ,Medical Officer ,Form Fill ,அகஸ்டா செப்ட ,பாதுகாப்பு சேவைகள் ,இந்தியன் கடற்படை கலைக்கழகம் ,அதிகாரிகள் பயிற்சி கலைக்கழகம் ,இந்தியன் இராணுவம் கலைக்கழகம் ,தொழிற்சங்கம் பொது சேவை தரகு ,தரகு ஆகஸ்ட் ,அேக படை கலைக்கழகம் ,மருத்துவ அதிகாரி ,வடிவம் நிரப்பு ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.