comparemela.com

पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में बुधवार को बादलों की आवाजाही के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं. कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. | UP Weather Update: यूपी में मानसून की सक्रियता के कारण बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश में लखनऊ समेत कई जनपदों में बुधवार को बारिश की संभावना है. बारिश की वजह से कई जगह तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने प्रदेश में फिलहाल 14 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है.आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में बुधवार को बादलों की आवाजाही के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं. कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस सप्ताह मौसम में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश के साथ ही ठंडी हवाएं चलने का दौर जारी रहेगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस लेकर 34 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

Related Keywords

Kanpur ,Uttar Pradesh ,India ,Najibabad ,Etawah ,Azamgarh ,Fatehpur ,Fursatganj ,Hardoi ,Ballia ,Bihar ,Sultanpur ,Bulandshahr ,Moradabad ,Fatehgarh ,Orissa ,Barabanki ,Gorakhpur ,Gorai ,Ayodhya ,Meerut ,Muzaffarnagar ,Lucknow ,Churk ,Hapur ,Hamirpur ,Ghazipur ,Hathras ,Jhansi ,Varanasi ,Aligarh ,Bahraich ,Ghaziabad ,Lakhimpur Kheri ,Bareilly Shahjahanpur ,Meteorological Department ,Senior Scientist Of Zonal Meteorological Center ,Mohammad Danish ,Senior Scientist ,Zonal Meteorological Center ,Up Weather News ,Up Weather Today ,Op Weather News Today ,P Weather Alert ,P Weather Today Rain ,Up Weather Forecast ,Ucknow Weather Today Rain ,Anpur Weather Today Rain ,Gra Weather Today Rain ,Orakhpur Weather Today Rain ,Aranasi Weather Today Rain ,Oida Weather Today Rain ,Aj Ka Mausam Up ,Aj Ka Mausam Kaisa Rahega ,Imd Alert ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.