comparemela.com


Former Chief Minister Akhilesh Yadav
Social Media
UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जनेश्रर मिश्र की जयंती (Janeshwar Mishra birth anniversary) पर आज यानि बुधवार को पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) निकालेगी. यह साइकिल यात्रा 5 से 10 किलोमीटर चलेगी. इस दौरान पार्टी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों को बताएगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर यह साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा का प्रारम्भ प्रत्येक जिले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता झण्डी दिखाकर करेंगे.
साइकिल यात्रा होने के पीछे का कारण
सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी (SP spokesperson Rajendra Chaudhary) के मुताबिक, अखिलेश यादव खुद बुधवार को लखनऊ में साइकिल यात्रा (Cycle Yatra in Lucknow) कर भाजपा की डबल इंजन सरकार के काले कारनामों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. समाजवादी साइकिल यात्रा मोहम्मद आज़म खां (Azam Khan) को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में रखने, चरम पर अपराध और भ्रष्टाचार, बेलगाम मंहगाई, किसानों पर काले कृषि कानूनों की मार, बेरोजगारी से बेहाल नौजवान, महिला उत्पीड़न, आरक्षण पर ‘संघी‘ प्रहार, जिला पंचायत में धांधली के कारण लोकतंत्र पर खतरा और चैपट स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण कोरोना से हुई मौतें आदि मुद्दों को लेकर हो रही है.
अपराधियों के आगे असहाय नजर आ रही पुलिस
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि प्रदेश में आज व्यापक अव्यवस्था के चलते लोग बुरी तरह परेशान हैं. आवश्यक खाद्य पदार्थों के दाम दोगना-तिगुना बढ़ गए हैं जबकि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षित अपराधियों के आतंक के आगे प्रशासनतंत्र विशेषकर पुलिस बल अपने को असहाय पा रहा है. जाति देखकर अपराधियों के साथ व्यवहार होता है. भाजपा सरकार केवल वादों का हवाई महल बना रही है. यह जनता के साथ विश्वासघात है.
लोकतंत्र और समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध है सपा
अखिलेश ने कहा, समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं. भाजपा सरकार संविधान के मूल उद्देश्यों को ही नष्ट करने पर आमादा है. कमजोर वर्गों में असुरक्षा है. इसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने साइकिल यात्रा के माध्यम से अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया है. जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे हैं. इसलिए 5 अगस्त 2021 को उनके जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी उन्हें उन्हीं के बताए रास्ते से श्रद्धासुमन अर्पित करेगी.

Related Keywords

Belgaum ,Karnataka ,India ,Lucknow ,Uttar Pradesh ,Hawaii ,United States ,Akhilesh Yadav ,Mohammed Azam Khan , ,Hawaii Palace ,Black Agriculture ,District Panchayat ,பெல்காம் ,கர்நாடகா ,இந்தியா ,லக்னோ ,உத்தர் பிரதேஷ் ,ஹவாய் ,ஒன்றுபட்டது மாநிலங்களில் ,முகமது அஸாம் காந் ,மாவட்டம் பஞ்சாயத்து ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.