comparemela.com


इधर बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि इन दोनों राज्यों में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. बसपा प्रमुख ने ट्वीट किया कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में शनिवार से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा आम चुनाव ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम और बीएसपी मिल कर लड़ेगी. यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है. बसपा इसका जोरदार खंडन करती है. मायावती ने कहा कि पंजाब को छोड़ कर किसी भी राज्य में बसपा किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन करके नहीं लड़ेगी.
ओवैसी की पार्टी यूपी में 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी
एआइएमआइएम ने उत्तर प्रदेश में 2022 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की रविवार को घोषणा की. ओवैसी ने कहा कि वे लोग ओम प्रकाश राजभर की अगुआई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं छोटी पार्टियों के गठबंधन भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस की भी तैयारी
कांग्रेस की बात करें तो उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने कमर कस ली है. कांग्रेस पार्टी भी यूपी चुनाव के तैयारी में जुट गई है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी जुलाई से लखनऊ में डेरा डालने की तैयारी में हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका ने 50 नेताओं से बात कर चुनाव की तैयारियों के लिए कहा था.
Posted By : Amitabh Kumar

Related Keywords

Uttar Pradesh ,India ,Uttarakhand ,Uttaranchal ,Mayawatia Uttar Pradesh ,Mayawatia Owaisi ,Akhilesh Yadav ,Priyanka Gandhi July , ,உத்தர் பிரதேஷ் ,இந்தியா ,உத்தராகண்ட் ,உத்தாரன்சல் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.