शिवराज ने कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल में कमीशन का पहिया और करप्शन का हैंडल लगा है और सीट पर बैठकर माफिया चलाते थे। शिवराज ने दावा किया कि जब-जब दुनिया में कहीं भी भारतीय नागरिकों पर संकट आया है, तब-तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभियान चलाकर नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया है।