up assembly elections 2022, bjp, congress, uttar pradesh chunav, cm yogi adityanath, priyanka gandhi vadra : यूपी चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस और भाजपा के बीच गन्ना किसानों को लुभाने की होड़ मच गई है. जहां योगी सरकार किसानों के लाभ के लिए उठाये गए कदमों को गिना रही है, वहीं प्रियंका गांधी इसका खंडन कर रही हैं. | UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों ने मतदाताओं के विभिन्न वर्गों को लुभाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में सत्तारूढ़ दल भाजपा और कांग्रेस गन्ना किसानों को अपनी तरफ करने में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (Chief Minister Yogi Adityanath) गन्ना किसानों के लाभ के लिए उठाए गए कदमों को गिनाया, वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उनका खंडन किया. बीजेपी किसान मोर्चा (किसान विंग) मुख्यमंत्री का बचाव करने और कांग्रेस नेता को खारिज करने के लिए विस्तृत आंकड़े लेकर आया है.