पति अगर अपनी पत्नी से उसकी मर्जी के बगैर भी शारीरिक संबंध बनाए तो उसे रेप का दोषी नहीं कहा जा सकता। इसकी पक्की और सबसे बड़ी वजह है, दोनों का शादीशुदा होना। ये एक ऐसा करार है, जिसमें बीवी हमेशा के लिए शौहर की हो जाती है। ब्रिटेन के बेहद ताकतवर जज सर मैथ्यू हेल ने ये बात कहकर पतियों के इर्दगिर्द एक ऐसा घेरा बना दिया, जिसे पत्नियों की चीखें या जख्म भी भेद नहीं पाते थे। बल्कि पति के सुख पर आनाकानी करत... | As long as there are no minor marks of injury on the body of the wife, being raped forcibly by the husband is not rape.