प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर : संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर सैंकड़ों किसानों के द्वारा शुक्रवार को लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गन्ने के दाम में मात्र पांच रुपये बढ़ाकर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। उन्होंने कहा कि जहां पिछले 7 साल में डीजल के दाम 60 रुपये प्रति लीटर से बढकर 90 रुपये हो गया है। खेती के लिए बीजों व खाद्य के दाम भी आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने गन्ने के दाम सिर्फ पांच रुपए […]