डॉ मनीषा घई शहर की जानी मानी कंसल्टेंट डाइटिशियन हैं. Dr Manisha Ghai (PhD, RD,CDE) ने प्रभात खबर के स्पेशल प्रोग्राम #Prescription में डायबिटीज या हाई ब्लड शुगर की समस्या से परेशान लोगों के लिए जरूरी टिप्स दिये. | डायबिटीज की समस्या आज एक महामारी बनती जा रही है. अब कम उम्र में भी डायबिटिक होना आम बात हो गया है. गलत खान पान और लाइफस्टाइल के कारण लोग बहुत आसानी से इसके चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में इसकी सही जानकारी भी इससे बचाव का एक हथियार हो सकता है. डॉ मनीषा घई शहर की जानी मानी कंसल्टेंट डाइटिशियन हैं. Dr Manisha Ghai (PhD, RD,CDE) ने प्रभात खबर के स्पेशल प्रोग्राम #Prescription में डायबिटीज या हाई ब्लड शुगर की समस्या से परेशान लोगों के लिए जरूरी टिप्स दिये. आप भी जानना चाहते हैं डायबीटिज के कारण, लक्षण के बारे में, साथ ही क्या खाएं क्या नहीं तो, समय के अनुसार डाइट कैसा हो? देखें यह वीडियो...