Jehanabad update news , update news Bihar, Two girls killed in Jehanabad | जहानाबाद. मिट्टी की दीवार गिरने से गुरुवार की देर रात जहानाबाद के शकूराबाद थानाक्षेत्र के बिरो बिगहा गांव में 2 बच्ची की मौत हो गई. जबकि 2 लोग जख्मी हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बारिश होने के कारण मिट्टी की मकान का दीवार गिर गया. जिसमें सोए चार में से दो की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए.