BARC (ब्रॉडकास्ट एंड रिसर्च काउंसिल) द्वारा इस हफ्ते के टेलीविजन शोज का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में पिछले हफ्ते के मुकाबले कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 10, जो पिछले कई हफ्तों से टॉप 3 में जगह बनाने का संघर्ष कर रहा था वो इस हफ्ते सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल करते हुए टॉप शो बन चुका है। आइए जानते हैं कैसी है इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट- | TV TRP Report: Indian Idol 12 finale episode breaks record, becomes number one show by getting TRP equal to Anupama