पश्चिम बंगाल में फर्जी IAS अफसर देबांजन देव की ओर से कई फर्जी वैक्सीनेशन कैंप लगाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक नया मामला सामने आ गया है। दरअसल, TMC लीडर और आसनसोल की पूर्व डिप्टी मेयर ने नगर निगम के वैक्सीनेशन शिविर में नर्स से वैक्सीन और इंजेक्शन छीनकर एक महिला को टीका लगा दिया।
यह पूरा वाकया डॉक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। हालांकि, जब इस पर बवाल मचा तो आरोपी महिला नेता तबस्सुम आरा ने अजीबोगरीब जवाब देते हुए कहा, 'मैं तो नाटक कर रही थी, ताकि वैक्सीन को लेकर लोगों का डर दूर हो सके।'
बाबुल सुप्रियो और भाजपा विधायक ने बोला हमला
घटना के सामने के बाद आसनसोल से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और दक्षिण आसनसोल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने टीएमसी पर हमला बोला है। बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट करके कहा, 'ऐसा लगता है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार का अपने नेताओं पर नियंत्रण नहीं रह गया है। तृणमूल कांग्रेस की तबस्सुम आरा ने खुद से लोगों को वैक्सीन लगाकर उनकी जिंदगी को खतरे में डाला है। क्या उनकी राजनीति उन्हें इस मामले में गंभीर सजा से बचा सकती है?'
घटना का वीडियो जारी करते हुए अग्निमित्रा पाल ने लिखा, 'तृणमूल कांग्रेस के नेता लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। एक ऐसा व्यक्ति, जिसका मेडिकल क्षेत्र से कोई लेना-देना नहीं है, डॉक्टर और नर्स के होते हुए लोगों को वैक्सीन लगा रहा है।'
महिला को वैक्सीन लगाती टीएमसी लीडर और पूर्व डिप्टी मेयर तबस्सुम आरा।
तबस्सुम ने कहा- स्कूल की पढ़ाई के दौरान कई नर्सिंग कोर्स किए
मामले में हंगामा शुरू होते ही आरा ने कहा, 'वह सिर्फ सिरिंज पकड़ने का नाटक कर रही थीं। सच यह है कि उनका इरादा लोगों का डर दूर करना और सभी में जागरुकता फैलाने का था। उन्होंने बताया कि स्कूल की पढ़ाई के दौरान उन्होंने कई नर्सिंग कोर्स किए थे।'
खबरें और भी हैं...