tongue cut like a snake, iron teeth installed karan of delhi is the world first fully modified bodybuilder
सांप की तरह कटवाई जीभ, लगवाए लोहे के दांत... दुनिया के पहले फुल मॉडिफाइड बॉडीबिल्डर हैं दिल्ली के करण
Authored by
Subscribe
Delhi Latest News: करण ने कहा कि मां-बाप ने भी साथ दिया क्योंकि उनको मेरे पैशन के बारे में पता है। आज जब पूरा तैयार हो गया हूं तो पापा (अशोक सिद्धू) ने ही स्पेशल फोटो शूट किया है।
हाइलाइट्स:
पंजाबी बाग के रहने वाले करण का जुनून कुछ अलग ही लेवल का है
देश का सबसे पहला आईबॉल्स (आंखों के अंदर) टैटू कराने वाला शख्स
3 बार जीभ कटवा चुके हैं, अब जीभ सांप की तरह दो हिस्से में बंटी है
नई दिल्ली
कुछ लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए क्या नहीं करते। ऐसा ही कुछ जुनून है पंजाबी बाग में रहने वाले टैटू आर्टिस्ट करण का। उनका दावा है कि वह दुनिया के सबसे पहले फुल मॉडिफाइड बॉडीबिल्डर हैं। उन्होंने सिर से लेकर पांव तक टैटू करवाया है। आई बॉल टैटू कराकर काली करा ली हैं। कान कटवा कर दोबारा से शेप दी है। असली दांत निकाल कर पूरे लोहे के दांत लगवा लिए हैं। साथ ही जीभ को तीन बार दो हिस्सों में कटवा चुके हैं।
लगवाए लोहे के दांत
32 साल के टैटूग्राफर करण ने अपनी इस जर्नी के बारे में बताया। उन्होंने बताया, 'मैं देश का सबसे पहला आईबॉल्स (आंखों के अंदर) टैटू कराने वाला शख्स बना। मेरी पूरी बॉडी पर टैटू हैं। एक भी जगह नहीं बची।' उन्होंने बताया कि इतना कुछ करने के लिए उन्होंने बहुत कुछ सहन किया है। टैटू कराते वक्त बेहोश हुआ और कई दिनों तक बेड रेस्ट करना पड़ा। महीनों लग गए सिर्फ पानी और जूस पिया। जब लोहे के दांत लगवाने का फैसला लिया तो एक-एक दांत निकलवाना पड़ा। जब ये सब हो रहा था तो बोल भी नहीं पाता था। आज पूरी बॉडी मॉडिफाइड करने के बाद जिंदा खड़े हैं।
तीन बार कटवाई जीभ
करण ने कहा कि मां-बाप ने भी साथ दिया क्योंकि उनको मेरे पैशन के बारे में पता है। आज जब पूरा तैयार हो गया हूं तो पापा (अशोक सिद्धू) ने ही स्पेशल फोटो शूट किया है। उनकी स्माइल के आगे ये दर्द कुछ भी नहीं हैं। करण ने बताया कि 13 साल की उम्र में पहला टैटू कराया था। 3 बार जीभ कटवा चुके हैं। अब जीभ सांप की तरह दो हिस्से में बंटी हुई है। करण ने बताया कि सिर के दोनों साइड प्लास्टिक सर्जन से कटवाकर उनके अंदर टैटू कराया है जिससे वह थोड़े बाहर की तरफ दिखें। टैटू आर्टिस्ट करण कहते हैं कि नया जन्म हुआ है। अब करियर के बारे में सोचना है। बाइक पर वर्ल्ड टूर करना है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें