comparemela.com


Tokyo Olympics Games LIVE Update; India China USA Medals LIST | Tokyo Olympics 25 July Latest News And Updates
टोक्यो ओलिंपिक LIVE:सिंधु ने पहला मैच जीता, टेनिस में सानिया-अंकिता की जोड़ी हारी; शूटिंग में निराशा- मनु, यशस्‍वनी, दिव्यांश और दीपक फाइनल में नहीं पहुंच सके
टोक्यो2 मिनट पहले
कॉपी लिंक
पीवी सिंधु ने पहला मुकाबला सिर्फ 28 मिनट में जीत लिया।
टोक्यो ओलिंपिक में मेडल राउंड के दूसरे दिन का खेल जारी है। बैडमिंटन में शटलर पीवी सिंधु ने अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया। रोइंग (नौकायन) से भी अच्छी खबर आई है। परुषों के लाइट वेट डबल्स स्कल्स इवेंट में अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी रेपचेज रेस के जरिए सेमीफाइनल के लिए क्‍वालिफाई कर गई है।
फाइनल में जगह न बना पाने से निराश भारतीय शूटर मनु भाकर।
दूसरी ओर शूटिंग और टेनिस में भारतीय खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की मनु भाकर और यशस्‍वनी देसवाल फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु 575 अंकों के साथ 12वें और देसवाल 573 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रहीं। मेंस 10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार फाइनल में नहीं पहुंच सके। दीपक 624.7 अंकों के साथ 26वें और दिव्यांश 622.8 अंकों के साथ 32वें स्थान पर रहे। टेनिस में भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी महिला डबल्स के पहले ही राउंड में हार कर बाहर हो गई।
28 मिनट में जीतीं सिंधु
बैडमिंटन में मेडल की उम्मीद और रियो की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने ग्रुप जे के मुकाबले में इजराइल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हरा दिया। सिंधु ने यह मैच सिर्फ 28 मिनट में खत्म कर दिया। इस दौरान उन्होंने लगातार 12 पॉइंट भी अपने नाम किए।
दिव्यांश की कामयाबी के लिए घर पर हवन
आज भारतीय शूटर दिव्यांश सिंह पंवार पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में दावेदारी पेश कर रहे थे। उनकी कामयाबी के लिए परिवारजनों ने रोहतक में घर पर हवन करवाया है। हवन शनिवार शाम को भी हुआ और रविवार सुबह भी हुआ। दिव्यांश क्वालिफाइंग राउंड में कमजोर प्रदर्शन के कारण फाइनल में नहीं पहुंच सके। 18 साल के दिव्यांश भारतीय दल के सबसे युवा एथलीट हैं।
शूटिंगः स्कीट इवेंट का क्वालिफिकेशन राउंड
शूटिंग में रविवार को पुरुष और महिला स्कीट इवेंट में क्वालिफिकेशन राउंड की शुरुआत हुई। पुरुष वर्ग में भारत के मैराज अहमद खान ने पहले राउंड में परफेक्ट 25 और दूसरे राउंड में 24 का स्कोर बनाया। वे 14वें स्थान पर चल रहे हैं। वहीं, अंगद वीर सिंह बाजवा ने पहले राउंड में 24 और दूसरे में 25 का स्कोर बनाया। वे नौवें स्थान पर हैं। महिला स्कीट इवेंट में कोई भारतीय शूटर हिस्सा नहीं ले रही हैं।
पहला सेट जीतने के बाद हारी सानिया-रैना की जोड़ी
टेनिस के महिला डबल्स में भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना अच्छी स्थिति में होने के बावजूद मुकाबला हार गई। यूक्रेन की नादिया किचेनॉक और लियूडम्यला किचेनॉक के खिलाफ सानिया-रैना एक समय 6-0, 5-3 से आगे थी। लेकिन यहां से जोरदार वापसी करते हुए यूक्रेनी जोड़ी ने मुकाबला 0-6, 7-6, 10-8 से जीत लिया।
भारतीय जिम्नास्ट परिणीति नायक टोक्यो ओलिंपिक में परफॉर्म करती हुईं।
फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं भारतीय जिम्नास्ट
भारतीय जिम्नास्ट परिणिति नायक आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स के ऑलराउंड इवेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं। फ्लोर इवेंट में उन्होंने 10.633 का स्कोर बनाया। उन्होंने वॉल्ट में 13.466, अनइवेन बार्स में 9.033 और बैलेंस बीम में 9.433 का स्कोर हासिल किया।
टेबल टेनिसः मेंस सिंगल्स में हारे सथियान गनासेकरन
टेबल टेनिस में के मेंस सिंगल्स इवेंट में भारत के साथियान गनासेकरन को हार का सामना करना पड़ा। दूसरे राउंड के मैच में उन्हें हांगकांग हांग सियू लाम ने 7-11, 11-7, 11-4, 11-5, 9-11, 10-12, 6-11 से हराया।
खबरें और भी हैं...

Related Keywords

Netra ,Gujarat ,India ,Australia ,Tokyo ,Japan ,Hong Kong ,United Kingdom ,Israel ,Dominican Republic ,Ukraine ,Manish Kaushikv Luke ,Rmirza ,Komv Garcia ,Divyansh Singh Pawar ,Ankita Raina ,Manica Batra ,Srihari Nataraja , ,Tokyo Olympic ,Arvind Singh Lightweight ,Silver Medalist ,Manish Kaushik ,Divyansh Singh Pawar Table ,Lam Hong ,நேத்ரா ,குஜராத் ,இந்தியா ,ஆஸ்திரேலியா ,டோக்கியோ ,ஜப்பான் ,ஹாங் காங் ,ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் ,இஸ்ரேல் ,டொமினிகன் குடியரசு ,உக்ரைன் ,மியர்ஸ ,திவ்யான்ஷ் சிங் பவார் ,அன்கிட்ட ரான ,டோக்கியோ ஒலிம்பிக் ,வெள்ளி பதக்கம் வென்றவர் ,மனிஷ் கௌஷிக் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.