today itc and uttam galva may deliver good return
Share Market Update : आज ITC, Uttam Galva के शेयरों में निवेश से होगी शानदार कमाई
Select Primary Author type
Subscribe
शेयर बाजारों का सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मार्केट कैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। गुरुवार को चुनिंदा शेयरों में निवेश से अच्छी कमाई हो सकती है।
हाइलाइट्स:
आईटीसी (ITC), उत्तम गल्वा (Uttam Galva) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयर देंगे मुनाफा।
इंडियन होटल्स (Indian Hotels) और लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) में गिरावट के संकेत।
बीएसई (BSE) की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।
नई दिल्ली
शेयर बाजारों (Share Markets) में बुधवार को काफी उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि, आखिर में बाजार के प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। शेयर बाजार का सेंटमेंट मजबूत बना हुआ है। अमेरिकी बाजारों (US Markets) से भी घरेलू बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डर का माहौल है। गुरुवार को चुनिंदा शेयरों में निवेश से अच्छी कमाई की जा सकती है।
इन शेयरों में निवेश से होगी कमाई
आईटीसी (ITC), उत्तम गल्वा (Uttam Galva), एनटीपीसी (NTPC), मदरसन सुमी (Motherson Sumi), मैक्स इंडिया (Max India), एलएंडटी (L&T), यूएफओ मूवीज, सन फार्मा, जागरण प्रकाशन, वोल्टास और मिंडा कॉर्पोरेशन के शेयरों में निवेश से अच्छी कमाई की जा सकती है। इन शेयरों में गुरुवार को अच्छी तेजी की उम्मीद है। मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंस (MACD) से इसका संकेत मिलता है। इनके अलावा कैम्स, जेएम फाइनेंशियल, हैपिएस्ट माइंड्स और एम्फैसिस के शेयरों में भी तेजी के संकेत हैं।
इन शेयरों से दूर रहने में भलाई
गुरुवार को आपको उन शेयरों से दूर रहना चाहिए, जिनमें गिरावट आ सकती है। इनमें इंडियन होटल्स (Indian Hotels), लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels), मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), डाबर इंडिया (Dabur India), जेके पेपर, ऑयल इंडिया, टैक्समैको रेल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शामिल हैं। एमएसीडी से इन शेयरों में गिरावट का संकेत मिलता है। इनके अलावा मोक्ष ऑर्नामेंट और एसवीपी ग्लोबल वेंचर्स में भी गिरावट के आसार हैं।
बीएसई का एम-कैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘नकारात्मक वैश्विक रुख के बावजूद पहली तिमाही के बेहतर नतीजों की उम्मीद के बीच घरेलू बाजार अपनी शुरुआती गिरावट से उबर गए।’’ बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को 2,33,06,440.17 करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। व्यापक बाजार में सकारात्मक रुख से सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई है।
आशीष सोमैया की सलाह मानें, शेयरों से बंपर रिटर्न कमाएं
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें