नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर प्रोविंस का तिराह इलाका। अब ये जगह पाकिस्तान में है। करीब 6 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस इलाके में अंग्रेजों के 2 किले थे। ये किले गुलिस्तां और लॉक्हार्ट में थे। इन किलों के बीच में सारागढ़ी की चौकी थी। | Today History Aaj Ka Itihas (आज का इतिहास) Bharat Mein Aaj Ka Itihaas | What Is The Significance Of Today? What Famous Thing Happened On This Day In history; 12 सितंबर 1897 को हजारों पठानों ने किया था सारागढ़ी की चौकी पर हमला चौकी में मौजूद 21 सिख सैनिकों ने 600 से ज्यादा हमलावरों को मार गिराया था।