ख़बर सुनें
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 1700 पार हो गया है। बीते 24 घंटे के भीतर दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई और 66 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 97700 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 15346 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि आठ जिलों में 66 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में 23, नैनीताल में 21, देहरादून में 11, पौड़ी में तीन, ऊधमसिंह नगर में तीन, बागेश्वर में दो, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में एक संक्रमित मिला है। प्रदेश में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
जिसमें श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। अब तक 1700 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 68 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 93952 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 638 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
रुड़की में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेज करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने एक सरकारी और तीन निजी केंद्र और बढ़ा दिए हैं। इससे सिविल अस्पताल का बोझ कम होने के साथ ही बुजुर्गों को भी लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल गया है।
इस समय कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है। अभी तक सिविल अस्पताल के अलावा नगर निगम और दो निजी अस्पतालों में टीका लग रहा था। लोगों की बढ़ती भीड़ और सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार केंद्रों की संख्या बढ़ा रहा है। करीब तीन दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने तीन नए टीकाकरण केंद्र खोले थे। इसके बाद लोगों को काफी राहत मिली थी। अब तीन निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब को टीकाकरण की अनुमति दी गई है।
इसमें चाव मंडी में गुप्ता पैथोलॉजी, गणेशपुर स्थित मदर एंड बोन ज्वाइंट सेंटर और सिविल लाइंस स्थित मिशन हॉस्पिटल शामिल है। जबकि, मिलिट्री अस्पताल को भी टीकाकरण की अनुमति मिली है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि अब रुड़की शहर में दस सरकारी और चार निजी टीकाकरण केंद्र हो गए हैं। अब बुजुर्गों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। वहीं, फ्रंट लाइन वर्करों को काम छोड़कर सिविल अस्पताल नहीं आना पड़ेगा। वे आसपास के केंद्र पर ही कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सभी केंद्रों पर करीब 560 लोगों को टीका लगा। सबसे ज्यादा सिविल अस्पताल में 240 को कोरोना वैक्सीन लगी।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 1700 पार हो गया है। बीते 24 घंटे के भीतर दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई और 66 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 97700 हो गई है।
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 15346 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि आठ जिलों में 66 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में 23, नैनीताल में 21, देहरादून में 11, पौड़ी में तीन, ऊधमसिंह नगर में तीन, बागेश्वर में दो, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में एक संक्रमित मिला है। प्रदेश में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
जिसमें श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। अब तक 1700 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 68 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 93952 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 638 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
रुड़की में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ी, लाइनों से मुक्ति मिली
रुड़की में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेज करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने एक सरकारी और तीन निजी केंद्र और बढ़ा दिए हैं। इससे सिविल अस्पताल का बोझ कम होने के साथ ही बुजुर्गों को भी लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल गया है।
इस समय कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है। अभी तक सिविल अस्पताल के अलावा नगर निगम और दो निजी अस्पतालों में टीका लग रहा था। लोगों की बढ़ती भीड़ और सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार केंद्रों की संख्या बढ़ा रहा है। करीब तीन दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने तीन नए टीकाकरण केंद्र खोले थे। इसके बाद लोगों को काफी राहत मिली थी। अब तीन निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब को टीकाकरण की अनुमति दी गई है।
इसमें चाव मंडी में गुप्ता पैथोलॉजी, गणेशपुर स्थित मदर एंड बोन ज्वाइंट सेंटर और सिविल लाइंस स्थित मिशन हॉस्पिटल शामिल है। जबकि, मिलिट्री अस्पताल को भी टीकाकरण की अनुमति मिली है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि अब रुड़की शहर में दस सरकारी और चार निजी टीकाकरण केंद्र हो गए हैं। अब बुजुर्गों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। वहीं, फ्रंट लाइन वर्करों को काम छोड़कर सिविल अस्पताल नहीं आना पड़ेगा। वे आसपास के केंद्र पर ही कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सभी केंद्रों पर करीब 560 लोगों को टीका लगा। सबसे ज्यादा सिविल अस्पताल में 240 को कोरोना वैक्सीन लगी।
विज्ञापन