The Team Of 'Fukrey' Will Now Be Seen In 'Chutjpah', Web Show To Be Released On July 23
रीयूनाइट:'फुकरे' की टीम अब 'चुट्ज्पाह' में आएगी नजर, 23 जुलाई को रिलीज होगा वेब शो
9 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण
कॉपी लिंक
'फुकरे' टीम एक बार फिर से रीयूनाइट हुई है। इस बार उस फिल्म से वरुण शर्मा और मनजोत सिंह, 'चुट्ज्पाह' नामक वेब शो लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने बताया कि शो के टाइटल का मतलब आत्मविश्वास है। वरुण और मनजोत के अलावा सीरीज में गौतम मेहरा, तान्या मानिकतला, एलनाज नौरोजी और क्षितिज खुराना भी हैं। इस बार इसमें इंसान की पहचान सोशल मीडिया स्टेटस से होने की सिचुएशन पर एक तंज कसा गया है। यह सीरीज सोनी लिव पर 23 जुलाई को रिलीज होगी। इंटरनेट के चलते लोगों के जीवन में जो बदलाव हुए हैं, यह शो उसको लेकर है।
'फुकरे' की सफलता की वजह से वरुण-मनजोत घर-घर में पॉपुलर हैं: मृगदीप
मृगदीप ने कहा, " 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की सफलता के चलते वरुण और मनजोत घर-घर में पॉपुलर हैं। इस सीरीज की स्टोरी लाइन भी लोगों को काफी पसंद आएगी। "
वरुण ने मृगदीप को बताया लकी मैस्कॉट
वरुण ने कहा, "मृगदीप सर मेरे लिए लकी मैस्कॉट रहे हैं। मैंने जब कुछ अलग करने की कोशिश की, तब उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। यह एक तरह से घर वापसी प्रक्रिया है। इस शो का टाइटल भी अपने आप में यूनीक है। इंटरनेट के जमाने में यूथ इसकी कहानी से कनेक्ट कर पाएगा। यूथ इसे बिंज वॉच करेगी।" फिल्म 'फुकरे' एक्सेल मीडिया के बैनर की थी। वहीं 'चुट्ज्पाह' को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है।
खबरें और भी हैं...