बिहार सरकार ने मई में पटना में कोरोना से 446 मौतें बताई हैं। लेकिन हकीकत ये कि पटना शहर के तीन प्रमुख घाटों बांस घाट, गुलबी घाट और खालेकलां घाट पर ही कोविड प्रोटोकॉल से 1,648 लाशें जलाई गई हैं। गुलबी घाट पर मई में कोरोना प्रोटोकॉल से 597, बांस घाट पर 901 और खाजेकला घाट पर 150 अंतिम संस्कार हुए थे। | dainikbhaskar The government reported 446 deaths due to corona in May, while 1548 dead bodies were burnt due to corona protocol in 3 crematoriums.